राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू के डेडराज राजकीय अस्पताल में आपस में भिड़े दो डॉक्टर

चूरू के डेडराज भर्तिया अस्पताल में पानी के विवाद को लेकर दो चिकित्सक आपस में भिड़ गए. वहीं अस्पताल के कार्वाहक उपाक्षीक्षक की दखल के बाद मामला शांत हुआ.

डेडराज राजकीय अस्पताल में आपस में भिड़े दो डॉक्टर

By

Published : Jun 14, 2019, 10:54 PM IST

चूरू.राजकीय डेडराज भर्तिया अस्पताल में शुक्रवार को जमकर हंगामा हो गया. अस्पताल में पानी की किल्लत और ड्यूटी कटवाने की बात को लेकर दो सर्जन डॉक्टर आपस में भिड़ गए. वहीं हॉस्पिटल के कार्रवाहक अधीक्षक ने इसे आपसी मामला बताया है.

डेडराज राजकीय अस्पताल में आपस में भिड़े दो डॉक्टर

दरअसल, अस्पताल में मोटर खराब होने के कारण 3 दिनों से अस्पताल में पानी की व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है. हालात यह ये हैं कि पानी के अभाव में ऑपरेशन भी टल दिए गए थे. जिसकी शिकायत लेकर अस्पताल उपाधीक्षक के कमरे में पहुंचे सर्जन की पहले से वहां बैठे एक सर्जन से कहासुनी हो गई. बताया जा रहा है कि एक सर्जन ऑपरेशन थिएटर में पानी नहीं आने की बात को लेकर डॉक्टर गोविंद बेसर वाल से बात कर रहा था. इसी बीच एक दूसरा सर्जन भी कमरे में आ गया दूसरे सर्जन ने बीच में अवकाश की बात छेड़ दी. इस बात को लेकर दोनों सर्जनों में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. बात यहीं नहीं थमी दोनों में पहले धक्का-मुक्की हुई फिर थप्पड़-मुक्के शुरू हो गए. शोर शराबा सुनकर आसपास कमरों में बैठे डॉक्टर वह मरीज एकत्रित हो गए भीड़ लगती देख किसी डॉक्टर ने कमरे को बंद कर दिया.

इस दौरान मरीज और उनके परिजन की मौके पर भीड़ लग गई. लोगों ने दोनों की लड़ाई का वीडियो भी बना लिया. बाद में अस्पताल प्रशासन की दखल के बाद दोपहर बाद पूरा मामला शांत हुआ. फिलहाल इस विवाद के बाद दोनों सर्जन डॉक्टर्स डॉ जेपी चौधरी और डॉक्टर मनीराम डूडी में से किसी ने भी लिखित शिकायत नहीं दी है. करीब आधे घंटे तक दोनों के बीच बहस चली. इसके बाद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सीताराम गोठवाल व कार्यवाहक अधीक्षक डॉ एफ एच गोरी भी अस्पताल पहुंचे. प्रिंसिपल ने अपने कक्ष में दोनों डॉक्टरों को बुलाकर समझाइश कर पूरा मामला शांत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details