चूरू. शहर के नए बस स्टैंड के पास शुक्रवार को एक लैब में घुसकर एक महिला पुलिसकर्मी ने तोड़फोड़ (Female policeman created ruckus) कर दी. इस दौरान महिला ने लैब में मौजूद स्टाफ से मारपीट कर उन्हें रेप और छेड़छाड़ के झूठे मामले में फंसाने की धमकी (Threatened to implicate staff in rape case) भी दी. साथ ही स्टाफ को गोली मारने की भी धमकी दी. महिला की पूरी वारदात लैब में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि लैब कर्मचारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में रवि बाल्मीकि ने बताया कि शुक्रवार शाम को स्टाफ सहित लैब में बैठा था. इसी दौरान एक महिला आई, जो खुद को महिला पुलिसकर्मी बता रही थी. उसने कुछ ब्लड टेस्ट करवाए थे. जिनकी जांच कर रिपोर्ट उसको दे दी गई थी. एक जांच की रिपोर्ट 24 घंटे बाद मिलती है. शाम करीब सवा पांच बजे महिला पुलिसकर्मी लैब में आते ही गालियां देने लगी.