राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः पंचायत चुनावों की मतदाता सूची में दिखा गड़बड़ घोटाला, जानें पूरा मामला - मतदाता सूची में जुड़े अन्य नाम

चूरू में पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी होने के बावजूद मतदाता सूची में अन्य नामों को जोड़ने का मामला सामने आया है. वहीं इस कड़ी में शुक्रवार को ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के साथ आदेश को निरस्त करने की मांग की.

चूरू की खबर, panchayat elections in churu, चूरू में पंचायत चुनाव,  churu news
मतदाता सूची में दिखा गड़बड़ घोटाला

By

Published : Jan 10, 2020, 5:07 PM IST

चूरू.जिले की ग्राम पंचायत खंडवा पट्टा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को चूरू उपखंड अधिकारी पर पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी होने के बावजूद मतदाता सूची में नाम जोड़ने का आदेश जारी करने का आरोप लगाया है.

ऐसे में इस सिलसिले में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर संदेश नायक से उपखंड अधिकारी के आदेश को निरस्त करने की मांग की है. साथ ही अपनी मांगों के समर्थन में ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर संदेश नायक को ज्ञापन भी सौंपा है.

मतदाता सूची में दिखा गड़बड़ घोटाला

पढ़ेंः चूरू: पंचायत चुनाव के मद्देनजर SP ने ली बैठक, 2020 की प्राथमिकताएं भी गिनाईं, प्रभावी कार्रवाई के निर्देश

ग्रामीणों ने कहना है कि पंचायत चुनावों के लिए चूरू तहसील की ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची का दिनांक 3 जनवरी को प्रकाशन हुआ था और 7 जनवरी को अधिसूचना जारी हुई. उसके बावजूद भी उपखंड अधिकारी चूरू के द्वारा ग्राम पंचायत खंडवा की मतदाता सूची में करीब सैकड़ों नाम और जोड़े जाने का आदेश जारी किया गया है. जबकि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होने और अधिसूचना जारी होने के बाद नए नाम नहीं जोड़ें जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details