सुजानगढ़ (चूरू). लंबे अंतराल के शहर में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है. राजकीय बगड़िया उप जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र पॉजिटिव आए (Father son corona positive) हैं. पीएमओ डॉ. सुरेश कालानी ने बताया कि शहर के वार्ड नं.35 निवासी पिता-पुत्र की 15 जुलाई को जांच की गई थी, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
Corona Update in Churu : कोरोना ने फिर से दी दस्तक, पिता-पुत्र कोरोना पॉजिटिव... - Rajasthan hindi news
चूरू जिले के सुजानगढ़ के राजकीय बगड़िया उप जिला अस्पताल में एक पिता-पुत्र कोरोना संक्रमित पाए (Father son corona positive) गए हैं. दोनों संक्रमितों मरीजों को चिकित्सकीय निगरानी में क्वारंटीन किया गया है.
राजकीय बगड़िया उप जिला अस्पताल
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पिता पुत्र को क्वारंटीन कर दिया गया है और उनकी चिकित्सकीय निगरानी रखी जा रही है. पीएमओ ने बताया कि एएनएम की ओर से करीब 30 से अधिक लोगों की जांच की है और उन्हें कोरोना गाइड लाइन की पालना करने के लिए कहा गया है.
पढ़ें:Booster Dose in Jodhpur : शहर में बढ़ते कोरोना के मामले, क्रिकेटर रवि बिश्नोई ने लगवाई बूस्टर डोज...