राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: सादुलपुर मिनी सचिवालय के सामने किसानों ने दिया धरना - विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन

चूरू के सादुलपुर स्थित मिनी सचिवालय के सामने धरने पर बैठे किसानों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. किसानों ने फसल बीमा क्लेम दिलाने, आवारा पशुओं की रोकथाम, पिलानी रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण सहित विभिन्न मांगों को जल्द पूरा करने को कहा.

Churu news, चूरू की खबर
मिनी सचिवालय के सामने किसानों ने दिया धरना

By

Published : Dec 26, 2019, 6:49 PM IST

सादुलपुर (चूरू).जिले के सादुलपुर मिनी सचिवालय के सामने किसानों की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को 24वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा. इस दौरान किसानों ने फसल बीमा क्लेम, आवारा पशुओं की रोकथाम, पिलानी रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण करने, सादुलपुर से बैरासर और बैरासर से मंड्रेला तक क्षतिग्रस्त सड़क का नवनिर्माण करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया. इसके बाद किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

मिनी सचिवालय के सामने किसानों ने दिया धरना

युवा किसान नेता निर्मल प्रजापत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार और बीमा कंपनी समय रहते मांगों को नहीं मानती है तो आंदोलन को तेज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिले में पिछले डेढ़ महीने से किसान संघर्ष कर रहे हैं. फसल बीमा क्लेम को लेकर और नौजवानों के दूसरे मुद्दों को लेकर मिनी सचिवालय राजगढ़ के सामने भी धरना चल रहा है. अभी 23 तारीख को चूरू में जो वार्ता हुई थी, उस वार्ता में किसान के साथ बहुत बड़ा धोखा नजर आया.

पढ़ें- बीमा क्लेम राशि के भुगतान को लेकर किसानों और अधिकारियों की बैठक

वहीं, बीमा कंपनी ने कहा कि जो प्रीमियम बैंक ने काट लिया वो पोर्टल पर अपलोड नहीं हुआ है. वह प्रीमियम हम वापस देंगे हमने कहा कि यह किस तरीके का न्याय है, जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक मीटिंग भी हुई थी, जिसमें कोई निर्णय नहीं निकला.

किसान नेता मुनेश पूनिया ने कहा कि बैंक और बीमा कंपनी किसानों को लूटने का प्रयास कर रही है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब तक मांगों का निराकरण नहीं होगा, तब तक आर-पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर होंगे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि तहसील क्षेत्र का 370 करोड़ रुपए का बीमा किसानों का बनता है, लेकिन बीमा कंपनी और सरकार की साठ-गांठ के कारण किसानों को क्लेम समय पर नहीं मिल रहा है.

पढ़ें- चूरू: बकाया फसल बीमा क्लेम को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन जारी

इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष अजीतसिंह, मुनेश बींजावास, माइचंद बागोरिया, कृष्ण भोजाणिया समेत कई लोगों ने भी संबोधित करते हुए कहा कि बीमा कंपनी पोर्टल का बहाना बनाकर किसानों का बीमा हड़पना चाहती है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details