राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बकाया बीमा क्लेम की मांग को लेकर 41 दिनों से जारी किसानों का धरना - churu news

चूरू में अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसानों का प्रदर्शन जारी है. बकाया बीमा क्लेम की मांग को लेकर किसानों ने धरना देकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. बता दें कि अपनी मांगों को लेकर पिछले किसान पिछले 41 दिनों से धरने पर बैठे हैं.

churu news, चूरू न्यूज
बीमा क्लेम की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन

By

Published : Jan 16, 2020, 1:45 AM IST

चूरू.जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट के सामने फसल बीमा क्लेम की मांग को लेकर किसानों का धरना 41 दिनों से जारी है. बुधवार को जिलेभर से आए किसान एकत्रित हुए और बीमा क्लेम की मांग को लेकर धरना दिया.

बीमा क्लेम की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन

किसानों ने बताया कि 23 दिसंबर को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में 5 दिनों में बीमा क्लेम ट्रांसफर करने का वायदा किया गया था, लेकिन जिले के तारानगर तहसील के अलावा किसी भी बैंक में किसानों का बीमा क्लेम ट्रांसफर नहीं हुआ.

पढ़ें- जयपुर डिस्कॉम एमडी और श्रम संगठन पदाधिकारियों के बीच हुई वार्ता, लंबित मांगों पर सहमति

उन्होंने बताया कि तारानगर के किसानों को भी जो बीमा क्लेम ट्रांसफर किया गया है, वह भी नॉर्म्स के मुताबिक पूरा नहीं किया गया है. अगर बीमा कम्पनियां अभी भी हमारी मांगे नही मानती है और हमारा बीमा क्लेम नहीं देती है तो किसानों का धरना आगे भी निरंतर जारी रहेगा. किसानों के अनुसार पिछले 41 दिनों से चल रहा यह धरना अब आगे मांगे नहीं माने जाने पर एक बड़े किसान आंदोलन का रूप लेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details