चूरू. अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसानों ने बकाया बीमा क्लेम को लेकर गुरुवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. किसानों ने कहा कि साल 2017-18 से लेकर 2019-20 के क्लेम की लड़ाई किसान पिछले 1 साल से लड़ रहे हैं. किसानों ने कहा कि 2017-2018 का पूरा क्लेम किसानों का बकाया पड़ा है जिसे लेकर किसान पिछले लंबे समय से आंदोलित है. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से वार्ता की लेकिन वार्ता में कोई समाधान नहीं निकला. जिसके कारण किसानों में आक्रोश देखा गया.
अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील प्रभारी रामकृष्ण छिंपा ने बताया कि किसानों को जबतक बकाया बीमा क्लेम नहीं मिल जाता तबतक किसानों की लड़ाई जारी रहेगी. 7 अप्रैल को किसान जिला कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे जिसकी तैयारियां अखिल भारतीय किसान सभा ने गांव गांव जाकर, किसानों से वार्ता कर शुरू कर दी है.