सुजानगढ़ (चूरू).देशभर में केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए कृषि विधेयकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के सुजानगढ़ में किसानों ने भी रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने उपखण्ड कार्यालय के कार्मिक को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने इन कृषि विधेयकों को निरस्त करने की मांग की है.
रेलवे स्टेशन से रवाना हुई ये रैली किसान बस स्टैण्ड, रामपुरिया कॉटेज, घंटाघर, गांधी चौक, सब्जी मण्डी, लाडनूं बस स्टैण्ड और गणेश मन्दिर चौराहा होते हुए उपखण्ड कार्यालय पर खत्म हुई. जिसमें कृषि सम्बंधी तीन विधेयकों को निरस्त करने और बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.