चूरू. बकाया बीमा क्लेम को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसानों ने चूरू जिला कलेक्ट्रेट के आगे धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि पिछले लंबे समय से किसान अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन करता आ रहा है. बीमा कंपनी और सरकार मनमानी कर रही है प्रदर्शन कर रहे.
किसानों ने कहा कि अभी तक साल 2017-18 रबी 2018 खरीफ, 2019-20 रबी और 2019 खरीफ का बीमा क्लेम किसानों को नहीं मिला है जिसे लेकर किसान आंदोलनरत है. किसान नेता निर्मल प्रजापत ने बताया कि बकाया बीमा क्लेम हम आंदोलन के दम पर लेंगे, जिसको लेकर किसानों में रोष व्याप्त है.