राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में केंद्र सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे किसान, कृषि कानून के विरोध में सरकार को दी चेतावनी

केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए तीनों कृषि कानूनों को लेकर किसान लगातार विरोध जता रहे हैं. शनिवार को चूरू में भी अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया औऱ कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.

चूरू की ताजा हिंदी खबरें, Farmers protest in Churu
चूरू में किसानों ने कृषि कानून के खिलाफ किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 5, 2020, 5:59 PM IST

चूरू.जिला मुख्यालय चूरू पर शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट के आगे अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.

चूरू में किसानों ने कृषि कानून के खिलाफ किया प्रदर्शन

प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि सरकार ने इन तीनों कृषि कानूनों को लाकर किसानों का हक मारने का जो काम किया है, वो हम होने नही देंगे. प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष इंद्राज पुनिया ने कहा कि हिंदुस्तान के 248 किसान संगठनों ने पिछले 10 दिनों से दिल्ली का घेराव कर रखा है.

5 जून 2020 को हिंदुस्तान की पार्लियामेंट में मोदी सरकार ने जो तीन कृषि कानून पास किए वो तीनों ही बिल किसान विरोधी है. आज पूरे देश का किसान एकजुट होकर संघर्ष कर रहा है. पिछले 2 महीने से पंजाब और हरियाणा का किसान प्रदर्शन कर रहा था और जब सुनवाई नहीं हुई तो ऑल इंडिया का किसान आज दिल्ली को घेरे बैठा है.

पढ़ें-चूरू में 'ऑपरेशन प्रहार' के तहत अवैध डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

प्रदर्शन कर रहे गांव नाकरासर के किसान घनश्याम पांडिया ने कहा कि केंद्र की सरकार ने हिटलर साही रवैया अख्तियार कर रखा है. सरकार की ओर से लाए गए इन कानूनों से सिर्फ पूंजीपतियों को ही फायदा है. प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने अपनी मांगों का मांग पत्र प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा और चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें जल्द ही नहीं मानी जाती है तो किसान उग्र प्रदर्शन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details