चूरू. जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव रायपुरिया में गुरुवार को एक किसान की उस वक्त तबियत बिगड़ गयी जब वह अपनी फसल को कीड़ो से बचाने के लिए फसल पर जहरीले कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था. किसान के जहरीले कीटनाशक की दुर्गंध चढ़ने पर वह खेत मे ही बेहोश हो गिर गया जिसके बाद परिजन गम्भीर हालत में किसान धर्मपाल को चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल लेकर पहुंचे.
चूरू: खेत मे कीटनाशक का छिड़काव कर रहे किसान की बिगड़ी तबियत, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - churu news
चूरू जिले में खेत मे फसलों पर कीटनाशक छिड़क रहे किसान की अचानक तबियत बिगड़ गई. जहरीले कीटनाशक की दुर्गंध से किसान बेहोश हो गया. गम्भीर हालत में परिजन किसान को लेकर राजकीय अस्पताल पहुंचे.
Pesticide spraying incident ,कीटनाशक का छिड़काव
वहीं राजकीय अस्पताल में अब चिकित्सक गम्भीर हालत में किसान का उपचार कर रहे हैं. किसान की हालत स्थिर बताई जा रही है. कीटनाशक से तबियत बिगड़ने वाला किसान रायपुरिया गांव का धर्मपाल बताया जा रहा है. वहीं सूचना पर अस्पताल चौकी पुलिस किसान के बयान लेने पहुंची.