राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में किसानों का हल्ला बोल, बीमा क्लेम और मुआवजे की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन - अखिल भारतीय किसान सभा

चूरू में किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है. अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले बकाया फसल बीमा क्लेम और मुआवजे की मुख्य मांग को लेकर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे है. किसानों ने नारी बाजी करते हुए कलेक्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा.

चूरू की खबर,  churu news,  किसानों ने सौंपा ज्ञापन,  Farmers submitted memorandum
बीमा क्लेम और मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Dec 16, 2019, 10:33 PM IST

चूरू.अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है. बकाया फसल बीमा क्लेम और मुआवजे की मुख्य मांग को लेकर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे. वहीं, किसानों ने 12 सूत्री मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा.

बीमा क्लेम और मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट के सामने अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है. बकाया फसल बीमा क्लेम और मुआवजे की मुख्य मांगों को लेकर किसानों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और 12 सूत्री मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

पढ़ेंः भाजपा का विरोध: गहलोत सरकार के एक साल पूरे होने पर जिला कलेक्ट्रेट पर भाजपा का प्रदर्शन

किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि चूरू तहसील के किसानों को बकाया खरीफ और रबी फसल के बीमा क्लेम और फसलों के खराब होने का मुआवजा इसके अलावा एलोवेरा की फसल का समर्थन मूल्य तय करने और किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने की मांग की गयी है. इसके साथ ही दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मुख्य मांग की गई. मांगे नहीं माने जाने पर उग्र प्रदर्शन की किसान सभा ने चेतावनी भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details