सादुलपुर. नौजवान सभा के बैनर तले किसानों का मिनी सचिवालय के सामने पड़ाव पांचवें दिन जारी रहा. दोपहर को सैंकड़ों किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मिनी सचिवालय का घेराव किया. मिनी सचिवालय के मुख्य द्वार पर तैनात पुलिसकर्मियों आक्रोशित किसानों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन थानाधिकारी गुरभूपेन्द्र सिंह ने बीचबचाव कर मौके पर ही उपखण्ड अधिकारी को बुलाया. उपखण्ड अधिकारी ने धरना स्थल पर आकर वार्ता करने का आश्वासन दिया तो किसान पीछे हटे.
वहीं महापड़ाव को लेकर बस स्टैण्ड से सांखू तिराहे तक जाने वाली प्रमुख सड़क जाम रही तथा पड़ाव को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से भी कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई. अपराह्न तीन बजे बाद उपखण्ड पंकज गढवाल, थानाधिकारी गुरभूपेन्द्र सिंह, तहसीलदार कमलेश सिंह तथा बैंक और बीमा कंपनी के अधिकारीगण सहित कृषि उपनिदेशक पीके सैनी आदि पड़ाव पर पहुंचे, लेकिन शाम पांच बजे तक वार्ता सफल नहीं रही. युवा किसान नेता सुनील पूनिया ने कहा कि बीमा कंपनी एवं बैंक अधिकारी वर्ष 2019-20 रबी फसल का क्लेम गबन करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे.
पढ़ें:गहलोत सरकार ने धारा 144 की अवधि 1 महीने और बढ़ाई, 21 फरवरी तक रहेगी लागू