चूरू. किसान महासभा और अन्य संगठनों ने केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में शनिवार को नेशनल हाईवे 52 पर 3 घंटे तक धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम कर दिया. जाम लगने से सड़क के दोनों तरफ लंबी-लंबी वाहनों की कतारें लग गई, जिससे जयपुर-दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने तीनों काले कानूनो को केंद्र सरकार से वापस लेने की मांग की और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर नेशनल हाईवे पर 3 घंटे तक जाम लगाए रखा. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि शनिवार को केंद्र सरकार की कुनीतियों के कारण देश का किसान इस कड़ाके की सर्दी में सड़कों पर सोने को मजबूर हैं, लेकिन पूंजिपतियों के हाथों की कठपुतली बनी सरकार का दिल नहीं पसीज रहा.