राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चक्का जाम: चूरू में किसानों को मिला कांग्रेस का साथ, 3 घंटे हाईवे किया जाम - Demonstration of farmers in Churu

चूरू के नेशनल हाईवे पर शनिवार को किसानों ने 3 घंटों का चक्का जाम किया. इस दौरान किसान सगठनों को कांग्रेस का भी साथ मिला. किसानों ने कहा कि अगर सरकार जल्द तीनों काले कानून वापस नहीं लेती है तो आंदोलन तेज होगा.

chakka jam of 3 hours in Churu,  farmer movement
3 घंटे हाईवे किया जाम

By

Published : Feb 7, 2021, 4:14 AM IST

चूरू. किसान महासभा और अन्य संगठनों ने केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में शनिवार को नेशनल हाईवे 52 पर 3 घंटे तक धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम कर दिया. जाम लगने से सड़क के दोनों तरफ लंबी-लंबी वाहनों की कतारें लग गई, जिससे जयपुर-दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने तीनों काले कानूनो को केंद्र सरकार से वापस लेने की मांग की और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर नेशनल हाईवे पर 3 घंटे तक जाम लगाए रखा. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि शनिवार को केंद्र सरकार की कुनीतियों के कारण देश का किसान इस कड़ाके की सर्दी में सड़कों पर सोने को मजबूर हैं, लेकिन पूंजिपतियों के हाथों की कठपुतली बनी सरकार का दिल नहीं पसीज रहा.

पढ़ें-Farmers Chakka Jam: बूंदी में भी सड़कों पर उतरे किसान, कृषि कानूनों को निरस्त करने की उठाई मांग

किसान सगठनों को कांग्रेस का भी साथ मिला और हाईवे पर 3 घंटे तक कांग्रेसी कार्यकर्ताओ के साथ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं ने कहा कि अगर सरकार जल्द इन तीनों काले कानूनों को वापस नहीं लेती है तो किसानों का यह प्रदर्शन और तेज होगा और सरकार को झुकने पर मजबूर करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details