सादुलपुर (चूरू). जिले में भारत की जनवादी नौजवान सभा की ओर से मिनी सचिवालय के सामने विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा. किसानों ने सभा का आयोजन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद किसान मिनी सचिवालय से जुलूस निकालते हुए एसबीआई बैंक पहुंचे, जहां फसल बीमा क्लेम की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. बैंक में अधिकारियों का घेराव भी किया गया.
किसानों ने कहा है, कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रीमियम बैंक की गलती के कारण बीमा कंपनी को नहीं भेजा गया है. जिससे किसान बीमा क्लेम से वंचित रह गए हैं. पहले भी इस बात पर आंदोलन कर घेराव किया गया था. तब बैंक ने बीमा क्लेम खुद करने को कहा था.
पढ़ेंः चूरू के साहवा का लाडला 'कमल' श्रीनगर में शहीद...
बता दें, कि 1 घंटे तक बैंक में अधिकारियों के साथ चली वार्ता के बाद बैंक अधिकारियों ने 3 दिन में किसानों का बीमा क्लेम देने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद किसान विरोध प्रदर्शन रैली निकालते हुए वापस मिनी सचिवालय पहुंचे. किसानों ने राज्य सरकार का पुतला फूंककर विरोध जताया. किसानों ने 7 सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.