राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू की ढाणी मौजी में गैंगवार मामला...मृतक हिस्ट्रीशीटर के परिजनों ने 9 के खिलाफ करवाया नामजद केस दर्ज - Churu gang war case

चूरू की ढाणी मौजी में गैंगवार मामले में हिस्ट्रीशीटर प्रदीप स्वामी के परिजनों ने 9 नामजद सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. बता दें कि शुक्रवार को गैंगवार में बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग में एक हिस्ट्रीशीटर, एक बदमाश सहित दो ग्रामीणों की मौत हो गई थी.

Churu gang war case, चूरू न्यूज
ढाणी मौजी में गैंगवार को लेकर 9 पर नामजद केस दर्ज

By

Published : Feb 7, 2021, 10:34 AM IST

Updated : Feb 7, 2021, 10:58 AM IST

चूरू. हमीरवास थाना क्षेत्र की ढाणी मौजी में शुक्रवार को गैंगवार की वारदात हुई थी. इस मामले में अब मृतक प्रदीप स्वामी के परिजनों ने हमीरवास पुलिस थाने में गैंगवार की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. बता दें गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर को 18 गोलियां लगी थी.

ढाणी मौजी में गैंगवार को लेकर 9 पर नामजद केस दर्ज

परिजनों ने बताया कि बाइक और जीप में सवार होकर आए बदमाशों ने ढाणी मौजी में ग्रामीणों के साथ बैठे प्रदीप स्वामी पर अंधाधुंध गोलियां बरसा उसे मौत के घाट उतार दिया. अंधाधुंध फायरिंग की इस वारदात में प्रदीप के पास बैठे दो ग्रामीण निहालसिंह और ईश्वरसिंह की भी गोली लगने से मौत हो गई. दर्ज एफआईआर में बताया गया कि प्रदीप ने भागकर बचने का भी प्रयास किया लेकिन आरोपियों ने उसके पीछे से गोली मार दी. जिस पर प्रदीप नीचे जमीन पर गिर गया और ऊपर आकर आरोपी बदमाशों ने गोली लगने से घायल हुए. आरोपियों ने प्रदीप पर जबतक फायरिंग की तब तक उसने तड़प तड़प के दम नही तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें.चूरू में बदमाशों ने किया गैंगवार, 1 बदमाश सहित 4 लोगों की मौत

पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर प्रदीप स्वामी के परिजनों की रिपोर्ट पर 9 नामजद बंशी बुरड़क, सुमित उर्फ लोरिया, संदीप ढाका निवासी बैरासर बड़ा, भागीरथ नायक, अशोक कुमार निवासी ईशरवाल हरियाणा, राजेश निवासी ढाणी केहर हरियाणा, संदीप निवासी पटौदी हरियाणा, मोटिया निवासी काला जेठड़ी हरियाणा सहित तीन चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें.चूरू गैंगवार मामले पर सांसद राहुल कस्वां का बयान, एसओजी कार्यालय खोलने की मांग

चार की हुई थी मौत

ढाणी मौजी में गैंगवार की इस वारदात में (Churu gang war case) हिस्ट्रीशीटर प्रदीप स्वामी सहित दो ग्रामीणों की मौत हुई थी. चौथी मौत पर अब भी संशय बरकरार है कि बदमाश की गोली मारकर उसी के साथी बदमाशों ने हत्या की थी या उसने ग्रामीणों से घिरने के बाद खुदकुशी की. गैंगवार की इस वारदात में मरने वाले बदमाश की पहचान बलबीर उर्फ चीमा उर्फ शेरा निवासी चंडीगढ़ के रूप में हुई है. जानकारी यह भी आ रही है कि मृतक बदमाश ने कुछ रोज पूर्व ही सोनीपत में एक मर्डर किया था.

Last Updated : Feb 7, 2021, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details