राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: बुजुर्ग महिला की दर्द की दास्तां..अपनों ने ही दिए जख्म - Elderly women forced to live in night shelters

चूरू के सिद्धमुख थाना क्षेत्र की रहने वाली बाला देवी अपनों की ही यातनाओं से प्रताड़ित हैं. बुजुर्ग महिला रैन बसेरे में रहने को मजबूर है. दर-दर भटक रही महिला ने पुलिस से कई बार मदद की गुहार लगाई, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई.

बुजुर्ग महिला को घर से निकाला,  Elderly woman removed from home
बुजुर्ग महिला को घर से निकाला

By

Published : Jan 22, 2020, 12:04 PM IST

चूरू. जिले के सिद्धमुख थाना क्षेत्र के गांव हंसीयावास की बुजुर्ग महिला को अपनों ने ही जख्म दिया है. घरेलू हिंसा की शिकार बुजुर्ग महिला दर-दर भटकने को मजबूर है. लेकिन कोई भी उसकी सुनवाई नहीं कर रहा है. पुलिस भी नहीं सुन रही है. अपने पति और बेटे की हिंसा की शिकार हुई घायल महिला 3 दिन सरकारी अस्पताल में उपचार करवाने के बाद अब रैन बसेरे में रहने को मजबूर है.

दर-दर भटक रही बुजुर्ग महिला

बुजुर्ग महिला अब खाने-पीने के लिए भी मोहताज है. महिला ने पुलिस के बड़े अधिकारियों से मिलकर कई बार न्याय की गुहार लगाई, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद अब मीडिया के सामने बुजुर्ग महिला ने अपनी पीड़ा बताई. महिला ने बताया, कि उसके पास आईडी प्रूफ नहीं होने के चलते अब रैन बसेरे वाले भी उसे कहीं और जाने के लिए कह रहे हैं.

पढ़ें- उदयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता की दीवानगी...बेटे का नाम रखा 'कांग्रेस जैन'

कलेक्ट्रेट परिसर में बदहवास घूमती बुजुर्ग महिला अपना नाम बाला देवी बता रही है, जो सादुलपुर तहसील के सिद्धमुख थाना क्षेत्र के हासियावास गांव की है. बाला देवी ने बताया, कि उसके परिजनों ने 10 जनवरी को उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया. जिसके बाद से ही वह इधर-उधर भटक रही है.

बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसने सिद्धमुख पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. लेकिन वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई. जिसके बाद उसने चूरू में बड़े पुलिस अधिकारियों से भी मदद की गुहार लगाई. लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details