राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: ससुराल पक्ष के झूठे मुकदमें से परेशान युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने की केस दर्ज करने की मांग

चार दिन पहले चूरू के गांव बिकाशी में कुंड में कूदकर युवक के आत्महत्या करने के मामले में परिजनों ने मृतक युवक रामसिंह के ससुराल पक्ष पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया. मृतक के परिजनों ने रामसिंह की पत्नी, सास, ससुर व साले सहित दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है.

suicide, Churu, justice

By

Published : Aug 10, 2019, 4:16 AM IST

चूरू.चार दिन पहले गांव बिकाशी में कुंड में कूदकर युवक के आत्महत्या करने के मामले में परिजनों ने मृतक युवक रामसिंह के ससुराल पक्ष पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया. परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक युवक को जेल भेजने की धमकी देकर उसकी पत्नी, सास,ससुर व साला सहित पुलिसकर्मी पांच लाख रूपये की मांग कर रहे थे.

ससुराल पक्ष के झूठे मुकदमें से परेशान युवक ने की आत्महत्या

पढ़ें. राजधानी में नकली दवाइयां बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 40 लाख की नकली दवाइयां जब्त

बता दें कि चूरू में 4 दिन पहले गांव बिकासी में कुंड में कूदकर आत्महत्या करने वाले रामसिंह के परिजनों ने न्याय की गुहार लगाते हुए मृतक के ससुराल पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि रामसिंह की शादी बीकानेर के खारा गांव में हुई थी. जिसे शादी के बाद से ही दहेज का झूठा मुकदमा दर्ज करवा जेल भेजने की धमकी उसके ससुराल पक्ष के लोग दे रहे थे.

कुछ दिन पहले मृतक युवक पर उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज का झूठा मुकदमा करवा दिया और केस हटाने के लिए राम सिंह से 5 लाख रुपए की मांग की. लेकिन मृतक की आर्थिक स्थिति खस्ता होने के कारण वह यह राशि नहीं जुटा पाया. जिसके बाद उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट भी की. परिजनों ने बताया कि राम सिंह को उसके ससुराल पक्ष के लोगों के साथ साथ जामसर पुलिस थाना का एएसआई भी अनावश्यक रूप से परेशान कर रहा था. जिसकी वजह से परेशान होकर युवक रामसिंह ने आत्महत्या कर ली.

पढ़ें. जयपुर: ईवीएम मशीन पर सवाल, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मृतक के परिजनों ने कहा कि पुलिस थाने में भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. जब वह मामला दर्ज करवाने गए तो पुलिसकर्मियों ने उनका मामला दर्ज करने से मना कर दिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मृतक के परिजनों ने रामसिंह की पत्नी, सास,ससुर व साले सहित दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है

ABOUT THE AUTHOR

...view details