राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: तारानगर में एक संदिग्ध कार से बरामद हुए नकली नोट, तफ्तीश में जुटी पुलिस

चूरू के तारानगर में पुलिस के गश्त के दौरान साहवा रोड़ पर स्थित एक होटल के सामने एक संदिग्ध स्विफ्ट कार दिखाई दी. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में से सफेद कागज के पेपर पर 9 शीट जिस पर प्रत्येक शीट पर 100- 100 रुपये के 3-3 नोट और 200- 200 रुपये के 1-1 नोट मिले.

चूरू की खबर, नकली नोट, taranagar news
एक संदिग्ध कार से बरामद हुए नकली नोट

By

Published : Feb 8, 2020, 11:40 PM IST

तारानगर (चूरू).जिले की तारानगर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक कार से नकली नोट बरामद किए हैं. जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सादुलपुर भरतराज और वृत्ताधिकारी सादुलपुर चन्द्र प्रकाश पारीक के निर्देशानुसार पुलिस गश्त कर रही थी. इस दौरान पुलिस को तारानगर में एक संदिग्ध स्विफ्ट कार जिसका नंबर आरजे 10 टीए 1396 देखी गई. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी को चेक किया गया.

एक संदिग्ध कार से बरामद हुए नकली नोट

पुलिस ने बताया गाड़ी की डिक्की में एक सफेद कपड़े की थैली में रुपये मिले. जिसमें सफेद कागज के पेपर पर 9 शीट बिना कटिंग के जिस पर प्रत्येक शीट पर 100 रुपये के तीन नोट और 200 रुपये का एक नोट बरामद हुए.

वहीं, थैली के अंदर कटिंग किए हुए 100 रुपये के 12 नोट और 200 रुपये के 4 नोट मिले. इस प्रकार गाड़ी में कुल 52 नकली नोट मिले. रुपयों का कुल योग 6 हजार 500 है. उक्त सभी नोटों का निरीक्षण किया गया तो सभी नोटों का कलर असली से फीका था. सभी नोटों के खाली जगह पर गांधी जी की फोटो भी नहीं थी. नोटों के सीरियल नम्बर भी लगभग एक जैसे थे. सभी नोटों पर गवर्नर उर्जित आर पटेल के नाम और हस्ताक्षर भी अंकित मिले. पुलिस ने उक्त नोटों सहित कार को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.

पढ़ें- चूरू: सादुलपुर में 1476 बालिकाएं गार्गी पुरस्कार से सम्मानित

थानाधिकारी राधेश्याम थालोड़ ने बताया कि शुक्रवार की रात गश्त के दौरान साहवा रोड़ पर स्थित एक होटल के सामने एक बिना नम्बर की स्विफ्ट कार खड़ी देखी. जिसके पीछे के नम्बर नहीं होने और काले शीशे होने की वजह से शक हुआ और होटल संचालक से गाड़ी के बारे में पूछा तो होटल संचालक ने बताया कि ड्राइवर गाड़ी यहां छोड़ कर चला गया और चाबी यही पड़ी है. इस दौरान पुलिस ने गाड़ी को चेक किया तो डिक्की में 6 हजार 500 रुपये मिले. जिस पर पुलिस ने नकली नोटों के साथ कार को जब्त कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details