रतनगढ़ (चूरू).स्थानीय पुलिस ने रोहित गोदारा की ओर से रंगदारी मांगने के आरोप में एक युवक को सोमवार को गिरफ्तार किया (Accused arrested in extortion money case) है. पीड़ित की रिपोर्ट के अनुसार गोदारा ने उसे 50 लाख रुपए देने की धमकी दी थी और नहीं देने पर सीकर मामले जैसा हाल करने की बात कही थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 दिन पूर्व लधासर निवासी 36 वर्षीय महिपाल सिंह ने रतनगढ़ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. महिपाल सिंह ने रिपोर्ट में बताया था कि रोहित गोदारा ने उसके घर पर आकर धमकाते हुए 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी. उसके बाद वह लगातार फोन कर रुपयों की व्यवस्था करने के लिए कह रहा था. 8 दिसंबर को फिर उसने फोन पर 50 लाख रुपये 15 दिसंबर तक देने की धमकी दी थी. महिपाल ने रोहित गोदारा सहित दो अन्य रतनगढ़ क्षेत्र के युवकों पर भी आरोप लगाया था. जिस पर थाना प्रभारी सुभाष बिजारणिया ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.