चूरू. जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना इलाके के वार्ड संख्या 10 में शुक्रवार को तमंचे की नोंक पर व्यापारी से 2 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. रंगदारी नहीं दिए जाने पर आरोपी युवक ने अपहरण और जान से मारने की धमकी दी है.
व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामला पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने गांव लालासर के आरोपी देवकरण उर्फ देवला के खिलाफ आईपीसी की कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शहर कोतवाल सुभाष कच्छावा ने बताया, कि शहर के वार्ड संख्या 10 के जगदीश सोनी ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है.
पढ़ें-सोशल मीडिया के माध्यम से झूठी अफवाह फैलाना पड़ सकता है भारीः अलवर प्रशासन
उन्होंने बताया कि 16 मार्च की रात को आरोपी देवकरण उर्फ देवला ने उसके घर में घुसकर पिस्तौल की नोंक पर उससे 2 लाख रुपए की मांग की. साथ ही धमकी और गालियां दी. पीड़ित युवक ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने 2 लाख रुपए नहीं देने पर जान से मारने और परिजनों के अपहरण करने की धमकी दी है.
जानकारी के अनुसार रंगदारी मांगने के आरोपी युवक के खिलाफ शहर के कई थानों में आईपीसी की कई धाराओं में मामले दर्ज हैं. रंगदारी मांगने के आरोपी देवकरण उर्फ देवला हिस्ट्रीशीटर भी घोषित होने वाला है, जिसकी हिस्ट्रीशीट फाइल बन रही है.