राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू : सूचना एवं जनसंपर्क कार्यलय में लगी प्रदर्शनी में दिखा नेहरू का राजस्थान से जुड़ाव - churu news

चूरू में पंडित जवाहरलाल नेहरु की जन्मतिथि को बाल दिवस के रूप में मनाया गया. वहीं इस मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क कार्यलय में प्रदर्शनी लगाई गई. यह प्रदर्शनी 17 नवंबर तक आमजन के लिए खुली रहेगी.

Exhibition in Churu, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यलय, बाल दिवस, children's day

By

Published : Nov 14, 2019, 10:16 PM IST

चूरू. जिले में पंडित जवाहरलाल नेहरु की जन्मतिथि को बाल दिवस के रूप में उत्साह के साथ मनाया गया. इस मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क कार्यलय में प्रदर्शनी लगाई गई. सूचना केंद्र में जिला कलेक्टर संदेश नायक ने फीता काटकर पंडित नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. वहीं लगाए गए प्रदर्शनी में छाया चित्रों के जरिए नेहरू का राजस्थान से जुड़ाव दिखा.

चूरू में बाल दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन

बता दें कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की जन्मतिथि 14 नवम्बर को बाल दिवस के रूप में मनाई गई. सूचना केंद्र में आयोजित फोटो प्रदर्शनी में चाचा नेहरू का राजस्थान की धरती और यहां के लोगों से जुड़ाव साफ दिखाई दिया. पंडित नेहरू के जीवन और राजस्थान यात्राओं से जुड़े दुर्लभ छाया चित्रों को देखकर प्रदर्शनी में आए स्कूली बच्चे काफी खुश नजर आए. इससे पहले सूचना केंद्र में जिला कलेक्टर संदेश नायक ने फीता काटकर पंडित नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया.

यह भी पढे़ं. निकाय चुनाव 2019: कांग्रेस के महेश मिश्रा हैं करोड़पति तो बीजेपी की विमला के पास 35 लाख रुपए की संपत्ति

जिला कलेक्टर ने कहा कि भारत की आजादी एकीकरण और आधुनिक भारत की बुनियाद रखने में पंडित नेहरू के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. आजादी के बाद पंडित नेहरू ने देश के विकास की जो रूपरेखा बनाई है, उसी के दम पर आज भारत पूरी दुनिया के सामने मजबूती से खड़ा है. देश के वैज्ञानिक सामाजिक और लोकतांत्रिक विकास में उनका बड़ा योगदान है. महात्मा गांधी और पंडित नेहरू जैसे लोग ही थे, जिनके संघर्ष की बदौलत इस देश ने आजादी पाई और आधुनिक भारत का निर्माण हुआ.

यह भी पढे़ं. निकाय चुनाव 2019 : निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने जारी किया कांग्रेस के खिलाफ आरोप पत्र

साथ ही कलेक्टर ने कहा कि पंडित नेहरू की नीतियों के कारण भारत की पूरे विश्व में एक साख और पहचान बनी है. आज प्रत्येक दृष्टिकोण से भारत विश्व का एक मजबूत देश है. आपको बता दें कि सूचना एव जनसंपर्क विभाग में यह प्रदर्शनी 17 नवंबर तक आमजन के लिए नि:शुल्क खुली रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details