चूरू. जिले में पंडित जवाहरलाल नेहरु की जन्मतिथि को बाल दिवस के रूप में उत्साह के साथ मनाया गया. इस मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क कार्यलय में प्रदर्शनी लगाई गई. सूचना केंद्र में जिला कलेक्टर संदेश नायक ने फीता काटकर पंडित नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. वहीं लगाए गए प्रदर्शनी में छाया चित्रों के जरिए नेहरू का राजस्थान से जुड़ाव दिखा.
बता दें कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की जन्मतिथि 14 नवम्बर को बाल दिवस के रूप में मनाई गई. सूचना केंद्र में आयोजित फोटो प्रदर्शनी में चाचा नेहरू का राजस्थान की धरती और यहां के लोगों से जुड़ाव साफ दिखाई दिया. पंडित नेहरू के जीवन और राजस्थान यात्राओं से जुड़े दुर्लभ छाया चित्रों को देखकर प्रदर्शनी में आए स्कूली बच्चे काफी खुश नजर आए. इससे पहले सूचना केंद्र में जिला कलेक्टर संदेश नायक ने फीता काटकर पंडित नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया.
यह भी पढे़ं. निकाय चुनाव 2019: कांग्रेस के महेश मिश्रा हैं करोड़पति तो बीजेपी की विमला के पास 35 लाख रुपए की संपत्ति