राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Exclusive: मास्टर भंवरलाल मेघवाल की ओर से करवाए गए विकास कार्यों पर जनता की मुहर लगेगी: मनोज मेघवाल - Churu News

सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मेघवाल ने कहा कि मास्टर भंवरलाल मेघवाल जी की ओर से करवाए गए विकास कार्यों पर जनता की मुहर लगेगी. उन्होंने कहा कि जब पिताजी चुनाव लड़ते थे तब सबकुछ घर से ही मैनेज हो जाता था, लेकिन अब खुद मैदान में उतर रहा हूं.

Manoj Meghwal interview,  Sujangarh assembly by-election
कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मेघवाल से खास बातचीत

By

Published : Apr 17, 2021, 5:56 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 6:50 PM IST

चूरू. सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और दिवंगत विधायक मास्टर भंवरलाल मेघवाल के पुत्र मनोज मेघवाल ने सुजानगढ़ उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच उपचुनावों के अब तक के अपने अनुभवों को साझा किया. वोटिंग के बीच कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मेघवाल ने अपने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया. मनोज मेघवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि मेरे सोच से ज्यादा लोगों का साथ और प्यार इस उप चुनाव में मिला है.

कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मेघवाल से खास बातचीत

पढ़ें- राजस्थान में 3 सीटों पर हो रहे उपचुनाव...भाजपा और कांग्रेस के दिग्गजों की साख दांव पर

मनोज मेघवाल ने कहा कि पिताजी कह रहे थे कि इस बार उनका अंतिम चुनाव है और 18 दिन के भीतर उनकी बड़ी बहन और उनके पिताजी का जाना उनके परिवार के लिए एक बड़ा झटका था. उन्होंने कहा कि सब कुछ अचानक हुआ. मेघवाल ने कहा कि यहीं से पूरे विधानसभा क्षेत्र की रिपोर्ट ली जा रही है और अगर कहीं कोई दिक्कत आ रही है तो यहीं से उस समस्या का समाधान किया जा रहा है.

'चुनाव लड़ने में और लड़वाने में रात और दिन का अंतर है'

दिवंगत मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल के पुत्र और कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मेघवाल ने कहा कि चुनाव लड़ने में और लड़वाने में रात और दिन का अंतर है. उन्होंने कहा कि अब लोगों के बीच जा रहा हूं, अपील कर रहा हूं और साथ मांग रहा हूं, लेकिन पहले जब पिताजी चुनाव लड़ते थे तब घर बैठा ही मैनेज करते थे. उन्होंने कहा कि अब खुद मैदान में उतर रहा हूं. उन्होंने कहा कि पिताजी की कमी कार्यकर्ताओं को ही नहीं पार्टी को भी खली है. अब तक सभी चुनाव उनके नेतृत्व में लड़े गए थे. ये पहला चुनाव है जब हम सब उनके बिना चुनाव में उतरे हैं.

Last Updated : Apr 17, 2021, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details