चूरू.चूरू ब्लड बैंक के सामने आज दोपहर जनरेटर प्लांट के पास बिजली लाइन में फाल्ट आ गया. इसके बाद से अब तक अस्पताल की बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई है. हालात ये हैं कि अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड अंधेरे में डूबा हुआ है.
शनिवार दोपहर को हुआ फाल्ट देर रात तक ठीक नहीं हो पाया था. ऐसे में वहां मौजूद चिकित्सकों ने मोबाइल टॉर्च की रोशनी में ही मरीजों का उपचार किया. वहीं मॉनिटर बंद होने से हृदय रोग से पीड़ित मरीजों को दिक्कत उठानी पड़ रही है. दुर्घटना में घायल होकर आए मरीजों का उपचार शुरू करने में भी चिकित्सकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
अंधेरे में चूरू का अस्पताल, कई घंटे से बिजली गायब चूरू अस्पताल में बिजली गुल
हालात ये हैं कि इमरजेंसी वार्ड में हाथ को हाथ नहीं सूझ रहा है. ईटीवी भारत की टीम को अस्पताल के वीजुअल बनाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा. चिकित्सकों ने इस बारे में बात करने से इनकार कर दिया. सिर्फ यही कहा कि व्यवस्था आपके सामने है. ऐसे में अगर आसपास कहीं मेजर एक्सीडेंट हो जाता है तो हालात क्या बनेंगे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. चूरू अस्पताल में बिजली बाधित (power failure in churu hospital) होने के कई घंटों बाद भी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई थी.
पढ़ें- ISI Agent Arrest: सुरक्षा एजेंसियों ने एक पाक जासूस को किया गिरफ्तार, निशानदेही पर दूसरे को किया डिटेन...चलाता था टायर-ट्यूब की दुकान
सांसद ने आज ही किया है ट्रांसफार्मर प्लांट का लोकार्पण
आज ही चूरू सांसद राहुल कस्वां ने जिला अस्पताल में 15 लाख की लागत से स्थापित ट्रांसफार्मर प्लांट का लोकार्पण किया है. यहां सांसद के लोकार्पण से पहले ही ट्रांसफार्मर प्लांट के पास विद्युत लाइन में फाल्ट हो गया और आग लग गयी. दोपहर को बाधित हुई अस्पताल की ये बिजली सप्लाई देर रात तक बाधित है. इससे आपातकालीन वार्ड में चिकित्सकों के साथ ही मरीजों के परिजन भी परेशान हो रहे हैं.