राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शेखावाटी के रेल यात्रियों को बड़ी सौगात, चूरू-रेवाड़ी ट्रैक पर दाैड़ने जा रही पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन

शेखावाटी के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. चूरू जिले में जल्द ही पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ने वाली है. इसके लिए रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है. अब सिर्फ सीआरएस की हरी झंडी मिलने की देरी है. ऐसे में अब यात्रियों का रेल सफर और भी सुगम होने वाला है. पिछले करीब दो वर्षों से चल रहे दिल्ली से चूरू और सादुलपुर से गोगामेड़ी तक के रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण का काम करीबन पूरा हो चुका है.

electric train in churu,  electric train in shekhawati
शेखावाटी के रेल यात्रियों को बड़ी सौगात

By

Published : Mar 29, 2021, 10:50 AM IST

चूरू.शेखावाटी के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. चूरू जिले में जल्द ही पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ने वाली है. इसके लिए रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है. अब सिर्फ सीआरएस की हरी झंडी मिलने की देरी है. ऐसे में अब यात्रियों का रेल सफर और भी सुगम होने वाला है.

शेखावाटी के रेल यात्रियों को इलेक्ट्रिक ट्रेन की सौगात...

पिछले करीब दो वर्षों से चल रहे दिल्ली से चूरू और सादुलपुर से गोगामेड़ी तक के रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण का काम करीबन पूरा हो चुका है. अब जांच के लिए सीआरएस आर के शर्मा की टीम चूरू पहुंचेगी. अगर निरीक्षण में सब कुछ सही पाया जाता है, तो उनकी हरी झंडी मिलते ही ट्रैक पर इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़नी शुरू हो जाएगी. जिससे दूरदराज की यात्राएं भी सुगम और सरल हो पाएगी और लंबी दूरी की ट्रेनें यहां के यात्रियों को आसानी से मिल पाएगी.

पढ़ें:9 माह बाद पटरी पर आई डेमो ट्रेन, साधारण टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे यात्री

अब तक इंजीनियरों ने इस इलेक्ट्रिक रेलवे ट्रैक पर इलेक्ट्रिक ट्रेन के इंजन का ट्रायल भी कर लिया है. बता दें कि 391 करोड़ का यह बिजली लाइन प्रोजेक्ट अक्टूबर 2018 में हैदराबाद की कंपनी से एग्रीमेंट के बाद शुरू हुआ था. उम्मीद जताई जा रही है कि साल 2021 के अंत तक यह प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद सबसे पहले चूरु-रेवाड़ी के बीच यहां इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ेगी. बता दें कि चूरू और रेवाड़ी के बीच की दूरी करीब 200 किलोमीटर की है. सादुलपुर-गोगामेडी और सादुलपुर से चूरू के बीच का विद्युतीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details