चूरू.शेखावाटी के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. चूरू जिले में जल्द ही पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ने वाली है. इसके लिए रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है. अब सिर्फ सीआरएस की हरी झंडी मिलने की देरी है. ऐसे में अब यात्रियों का रेल सफर और भी सुगम होने वाला है.
पिछले करीब दो वर्षों से चल रहे दिल्ली से चूरू और सादुलपुर से गोगामेड़ी तक के रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण का काम करीबन पूरा हो चुका है. अब जांच के लिए सीआरएस आर के शर्मा की टीम चूरू पहुंचेगी. अगर निरीक्षण में सब कुछ सही पाया जाता है, तो उनकी हरी झंडी मिलते ही ट्रैक पर इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़नी शुरू हो जाएगी. जिससे दूरदराज की यात्राएं भी सुगम और सरल हो पाएगी और लंबी दूरी की ट्रेनें यहां के यात्रियों को आसानी से मिल पाएगी.