चूरू.जिला पंचायत समिति क्षेत्र में मंगलवार को पंचों और सरपंचों के निर्वाचन के लिए होने वाले मतदान की सभी तैयारियां जिला प्रसाशन ने पूरी कर ली है. सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय चूरू से अंतिम प्रशिक्षण के बाद रवाना हुए मतदान दलों ने अपने अपने बूथ पर पहुंचकर व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कर ली हैं.
चूरू पंचायत समिति में मंगलवार को होंगे मतदान जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप के गावंडे ने बताया कि चूरू पंचायत समिति कि 40 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच पदों के लिए मतदान मंगलवार सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा. मतदान और मतदान के बाद मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
उन्होंने मतदान दलों के अधिकारियों से कहा कि वे मतदान प्रक्रिया के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि मतदान बूथ पर प्रत्येक मतदान दल अधिकारी फेस मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखें.
पढ़ें-चूरू जिला जेल में बंदी के पास मिले 5 मोबाइल फोन
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामरतन सोकरिया ने केंद्रीय विद्यालय में आयोजित मतदान दलों के अंतिम प्रशिक्षण का निरीक्षण कर उन्हें संबोधित किया और कहा कि मतदान से जुड़े सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पंचायती राज संस्था पंच, सरपंच आम चुनाव 2020 के निर्वाचन कार्य को संवेदनशीलता और पारदर्शिता से करना सुनिश्चित करें, ताकि आम मतदाता स्वतंत्र और निर्भय होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सके.