राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Churu Elderly Couple Suicide: आर्थिक तंगी और बीमारी से परेशान बुजुर्ग दंपती ने दी जान - Couple Commit Suicide

चूरू में कथित तौर पर आर्थिक तंगी से जूझ रहे बुजुर्ग दंपती ने फांसी लगा खुदकुशी की (Churu Elderly Couple Suicide). परिजनों के मुताबिक इनकी कोई संतान नहीं थी और बुढ़ापे में अकेलेपन का डर भी सता रहा था.

Churu Elderly Couple Suicide
आर्थिक तंगी और बीमारी से परेशान बुजुर्ग दंपती ने दी जान

By

Published : Jun 29, 2022, 1:55 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 4:03 PM IST

चूरू. शहर के वार्ड 46 में बुधवार सुबह एक मकान की रसोई में बुजुर्ग दंपती का शव रस्सी के फंदे से झूलता (Churu Elderly Couple Suicide) मिला. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाकर राजकीय भर्तियां अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. यहां परिजनों के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम किया गया. पुलिस को मृतकों के परिजनों ने सूचना दी.

कोतवाली थानाधिकारी सतीश कुमार यादव ने खुदकुशी की जानकारी दी. बताया कि वार्ड 46 के पूर्णाराम मेघवाल ने सूचना दी थी कि उसका बड़ा भाई 70 वर्षीय सांवताराम और उसकी पत्नी 65 वर्षीय उमा देवी का शव उनके घर में बनी रसोई में फंदे पर झूल रहा है. मृतक के भाई ने बताया कि दोनों के कोई संतान नहीं थी और सांवताराम काफी लंबे समय से बीमार चल रहा था इसलिए रात को किसी समय दोनों ने घर की रसोई में लोहे के पाइप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

आर्थिक तंगी और बीमारी से परेशान बुजुर्ग दंपती ने दी जान

पढ़ें-churu crime news: चूरू में बदमाश दो बैंक कर्मियों की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर 70 हजार रुपए लूट ले गए

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि सांवताराम मिस्त्री का काम करता था लेकिन पिछले दो साल से उसको कम दिखाई देना शुरू हो गया. दोनों पति पत्नी बीमार रहते थे. उनके कई संतान तो हुई लेकिन छोटी उम्र में ही उनकी मौत हो गई. दोनों को बुढ़ापे का भी डर था. उन्हें फिक्र थी कि बुढ़ापे में उन्हें कोई संभालने वाला नहीं होगा. बीमारी और आर्थिक तंगी की वजह से तंग आकर दोनों ने बीती रात किसी समय मौत को गले लगा लिया (Couple die by Suicide). बुजुर्ग दम्पती के सुसाइड की खबर जिसने भी सुनी वो दंग रह गया.

Last Updated : Jun 29, 2022, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details