राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः बुजुर्ग ने ट्रेन के आगे कूदकर दी अपनी जान, कारणों का खुलासा नहीं - ट्रेन के आगे खुदकुशी

चूरू में अज्ञात कारणों से एक बुजुर्ग ने ट्रेन के आगे आकर खुदकुशी कर ली. वहीं बुजुर्ग की पहचान चूरू निवासी गिरधारीलाल मेघवाल के रूप में हुई है. कोतवाली थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बुजुर्ग ने की आत्महत्या, Elderly commits suicide
बुजुर्ग ने ट्रेन के आगे कूदकर दी अपनी जान

By

Published : Mar 1, 2020, 10:12 PM IST

चूरू.जिला मुख्यालय पर 60 वर्षीय बुजुर्ग के ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक की शिनाख्त चूरू निवासी गिरधारीलाल मेघवाल के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार बुजुर्ग ने जोधपुर-दिल्ली ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली है.

बुजुर्ग ने ट्रेन के आगे कूदकर दी अपनी जान

ट्रैक पर छत वीछत हालत में शव मिलने की सूचना आरपीएफ पुलिस को मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ट्रैक पर पड़े बुजुर्ग को संभाला तो बुजुर्ग की सांसे चल रही थी. जिसके बाद 108 एमबुलेंस की सहायता से बुजुर्ग को राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया. जहां चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ेंः निकाय चुनाव में AAP के प्रत्याशियों को नहीं मिला पार्टी का सिंबल, हाई कोर्ट से गुहार की तैयारी

जिसके बाद आरपीएफ पुलिस ने बुजुर्ग के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और शव की शिनाख्ती के प्रयास शुरू किए. जिसके बाद मृतक की पहचान रामसरा रोड़ निवासी 60 वर्षीय गिरधारीलाल मेघवाल के रूप में हुई. बुजुर्ग ने आत्महत्या क्यों की अभी इन कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. कोतवाली थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details