चूरू.जिला मुख्यालय पर 60 वर्षीय बुजुर्ग के ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक की शिनाख्त चूरू निवासी गिरधारीलाल मेघवाल के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार बुजुर्ग ने जोधपुर-दिल्ली ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली है.
ट्रैक पर छत वीछत हालत में शव मिलने की सूचना आरपीएफ पुलिस को मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ट्रैक पर पड़े बुजुर्ग को संभाला तो बुजुर्ग की सांसे चल रही थी. जिसके बाद 108 एमबुलेंस की सहायता से बुजुर्ग को राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया. जहां चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया.