राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, एक सीआई सहित 9 एसआई के तबादले

चूरू पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल गुरुवार को हुआ है. चूरू एसपी ने एक सीआई सहित 9 एसआई के तबादले किए हैं. तबादलों की मुख्य वजह लंबे समय से इन पुलिसकर्मियो का एक जगह जमे रहना बताया जा रहा है.

churu police,  churu news
चूरू पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, एक सीआई सहित 9 एसआई के तबादले

By

Published : Dec 25, 2020, 5:01 AM IST

चूरू. पुलिस के बेड़े में देर शाम एक बड़ा फेरबदल हुआ है. यहां एक सीआई सहित 9 एसआई को इधर से उधर किया गया है. एसपी परिस देशमुख ने एक आदेश जारी करते हुए यह तबादले किए हैं. तबादलों की मुख्य वजह लंबे समय से इन पुलिसकर्मियो का एक जगह जमे रहना और प्रशासकीय आधार का हवाला देते हुए एक सीआई सहित 9 एसआई के तबादले कर दिए गए.

पांच उप निरीक्षकों को थाने मिले हैं तो एक पुलिस निरीक्षक को एसपी ऑफिस से थाने में पोस्टिंग मिली हैं जो एसपी ऑफिस में अब तक अपराध सहायक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. दो जिला विशेष टीम के प्रभारियों की अब तक जिम्मेदारी संभाल रहे एसआई को भी थानों में पोस्टिंग मिली है.

पढ़ें:दिसंबर में होगा प्रदेश कार्यकारिणी का गठन, जनवरी में राजनीतिक नियुक्तियां : पायलट

सुजानगढ़ के नए थाना अधिकारी किशन सिंह होंगे. सिंह अब तक अपराध सहायक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, जिन्हें अब सुजानगढ़ थाने में लगाया गया है. एसआई सुरेश कुमार पुलिस लाइन में थे और पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे. उन्हें भी अब साहवा थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. साहवा थाने की अब तक जिम्मेदारी संभाल रहे गोविंद राम को तारानगर थाना अधिकारी बना दिया गया है. तारानगर थाने की जिम्मेदारी संभाल रहे राधेश्याम को अब पुलिस थाना रतनगढ़ भेज दिया गया है.

एसआई हंसराज अब तक सुजानगढ़ थाने में थे. उन्हें सांडवा थाना अधिकारी बनाया गया है. इंद्र लाल जो अब तक सांडवा थाने की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, उन्हें सुजानगढ़ थाने भेज दिया गया है. रतननगर थाने की जिम्मेदारी संभाल रहे लूणकरणसर सिंह को कोतवाली थाने में सेकंड अफसर की जिम्मेदारी दी गई है और जिला विशेष टीम के प्रभारी सुरेंद्र कुमार राणा को रतननगर थाना अधिकारी लगाया गया है. इसी प्रकार सदर थाना अधिकारी रामनारायण चॉयल का तबादला कर उन्हें अमित स्वामी प्रभारी जिला स्पेशल टीम प्रथम की जगह लगाया गया है और अमित स्वामी को सदर थानाधिकारी लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details