चूरू. जिले में गुरुवार को 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. 8 पॉजिटिव में से 2 रतनगढ़ और 2 बीदासर के पारेवड़ा गांव के हैं. ये चारों पॉजिटिव मरीज प्रवासी हैं और पहले से ही क्वॉरेंटाइन बताए जा रहे हैं. रतनगढ़ के दोनों व्यक्ति मुंबई और पारेवड़ा गांव के प्रवासी महाराष्ट्र से लौटे हैं. साथ ही सुजानगढ़ के जैतासर गांव के 2 व्यक्ति, जोगलिया गांव का एक और चूरू के खंडवा का एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है.
यह भी पढ़ें-संकट...संकट...संकटः दो वक्त की रोटी के लिए तपती धूप में भी ग्राहकों का इंतजार कर रहे मोची
जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. तीन दिनों से लगातार संक्रमित मिल रहे हैं. तीन दिन में 14 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं. अब जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की सांख्य 60 हो गई है, इनमें से कुछ स्वस्थ होकर घर भी लौट गए हैं. तीन दिन में पॉजिटिव आए सभी व्यक्ति पहले से ही जिला प्रशासन की निहरानी में है. संस्थागत क्वॉरेंटाइन होने की वजह से बाहर किसी के संपर्क में नहीं आए हैं. ऐसे में सामुदायिक संक्रमण का खतरा नहीं है.