राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: आपणी पाठशाला के बच्चों को समसा के निर्देशन में पढ़ाएगा शिक्षा विभाग

जिला पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों की ओर से संचालित की जा रही आपणी पाठशाला के बच्चों को अब समसा के निर्देशन में शिक्षा विभाग पढ़ाएगा. इसके लिए समसा की ओर से 6 महीने का विशेष प्रशिक्षण शिविर गुरुवार से शुरू किया गया है.

Apni Pathshala, छह माह का प्रशिक्षण शिविर शुरू

By

Published : Oct 17, 2019, 11:28 PM IST

चूरू.जिला पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों की ओर से संचालित की जा रही आपणी पाठशाला के बच्चों को अब समसा (समग्र शिक्षा अभियान) के निर्देशन में शिक्षा विभाग पढ़ाएगा. इसके लिए समसा की ओर से 6 महीने का विशेष प्रशिक्षण शिविर गुरुवार से शुरू किया गया है. दरअसल, आपणी पाठशाला में पढ़ रहे बच्चें पढ़ाई तो कर रहे थे लेकिन स्कूल रजिस्टर्ड नहीं होने के कारण शिक्षा विभाग के पास इन विद्यार्थियों का कोई रिकॉर्ड नहीं था. शिक्षा विभाग ऐसे बच्चों को ड्रॉपआउट मान रहा था. अब समसा के तहत इनके नाम विभाग के पोर्टल शाला दर्पण पर अपलोड हो सकेंगे. इन सभी बच्चों का रजिस्ट्रेशन अब राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चूरू में किया गया है.

आपणी पाठशाला के बच्चों को पढ़ाएगा शिक्षा विभाग.
छह महीने के शिविर में यह सुविधाएं मिलेंगी:छह महीने के विशेष शिविर के दौरान इन बच्चों को शिक्षा विभाग की ओर से निशुल्क पुस्तकें, स्टडी मटेरियल, भोजन और दूध सहित कई सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. शिक्षा विभाग की ओर से इस स्कूल में पढ़ने वाले 150 बच्चों के लिए शिक्षक भी लगाए जाएंगे. यह शिक्षक मानदेय पर रखे जाएंगे और वर्तमान में आपणी पाठशाला में पढ़ा रहे शिक्षकों के अतिरिक्त होंगे.

ये भी पढ़ें: करवा चौथ विशेषः यहां तीन पत्नियों ने एक ही पति के लिए रखा व्रत...मांगी लंबी उम्र की दुआ

आपणी पाठशाला में पढ़ रहे बच्चों के लिए शिक्षा विभाग की ओर से 6 महीने का विशेष शिविर शुरू किया गया है. यहां पढ़ने वाले बच्चे अभी नामांकित नहीं हैं, ऐसे में इन स्कूलों में बच्चों का शिक्षा विभाग के पास कोई रिकॉर्ड नहीं था. अब प्रशिक्षण शिविर के जरिए बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ स्टडी मेटेरियल, भोजन और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details