चूरू.जिले में शनिवार को मौसम के मिजाज ने करवट ले ली. भीषण गर्मी से बेहाल हुए शहरवासियों को यहां राहत मिली है. शनिवार शाम उतरी पूर्व दिशा से उठी रेतीली आंधी ने देखते ही देखते पूरे शहर को चंद मिनटों में अपने आगोश में ले लिया. आसमान में छाए रेत के गुब्बार के बाद शहर की सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गए.
चूरू में धूल भरी आंधी ने लोगों को दी गर्मी से राहत आंधी के आगोश में आए शहर में शाम को ही अंधेरा छा गया. जिसके चलते वाहन चालकों को लाइट के सहारे ही धीमी रफ्तार से चलना पड़ा आसमान में छाए धूल के गुब्बार के बाद जिधर देखो उधर मिट्टी ही मिट्टी आसमान से बरसती नजर आई.
पढ़ें:हाल-ए-मौसम: 24 घंटे में प्री-मानसून देगा दस्तक, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
उतर पूर्व दिशा से आई इस रेतीली आंधी के शहर में प्रवेश के दौरान रफ्तार कम रही तो कुछ देर बाद ही धूल भरी रेतीली आंधी ने रफ्तार पकड़ ली. मौसम में हुए इस बदलाव ने गर्मी से जूझ रहे लोगो को राहत प्रदान की है. रेतीली आंधी के बाद ठंडी हवाओं का भी दौर चला. तापमान की बात करें तो यहां पिछले एक हफ्ते से लगातार तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी.
पढ़ें:आसमानी शोलों से तप रही मरूधरा, 13 जून के बाद होगी राहत की बारिश
अधिकतम तापमान 45 डिग्री के करीब बना हुआ था. तो यहां रात को भी भीषण गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिल रही थी. न्यूनतम तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान भी 31 डिग्री के करीब दर्ज किया जा रहा था.