राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सेना का अधिकारी बनकर जाल में फंसाया, कुछ ही पल मे गवां दिए 50 हजार रुपए - साइबर ठगों के झाल

चूरू में एक बार फिर से एक युवक से साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 47 के सूरज पवार ने सोशल मीडिया के मार्केट पैलेस में ढाई लाख रुपए में स्कॉर्पियो कार खरीदने का विज्ञापन देखा. जिसके झांसे में आकर उसने 50 हजार रुपए दे दिया और ठगी का शकार बन गया.

Cyber ​​fraud case, साइबर ठगी, Cyber ​​fraud, CYBER CRIME
साइबर ठग से सावधान

By

Published : Dec 22, 2019, 4:10 PM IST

चूरू. साइबर अपराधियों ने अब ठगी का नया तरीका इजाद कर लिया है. सेना का अधिकारी बनकर फेसबुक पर मार्केट पैलेस के जरिए कार बेचने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. जहां जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 47 का यहां सूरज नाम के इस युवक को ढाई लाख रुपए में स्कॉर्पियो गाड़ी का झांसा देकर 50 हजार रुपए की ठगी की वारदात सामने आया है.

साइबर ठग से सावधान

पीड़ित युवक ने कोतवाली थाने में आरोपियो के खिलाफ कानूनी कारवाई के लिए लिखित में शिकायत शिकायत दी है. साइबर अपराधियों ने कोटा के सैनिक अधिकारी विकास पटेल बनकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया और अलग-अलग समय कुलदीप और गुटुलाल के खाते में पेटीएम के जरिए रुपये का ट्रांजैक्शन करा लिया.

शहर के वार्ड नंबर 47 के सूरज पवार ने सोशल मीडिया के मार्केट पैलेस में ढाई लाख रुपए में स्कॉर्पियो कार खरीदने का विज्ञापन देखा. जिसके झांसे में आकर उसने दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो उसने अपने आपको कोटा के सैनिक अधिकारी विकास पटेल बताया और कहा कि घर में रुपए की दिक्कत होने के कारण वह अपनी कार बेच रहा है. उसने यह भी कहा ढाई लाख रुपए एक साथ नही. देकर अलग-अलग किश्तों में देने होंगे और 50 हजार रुपए अकाउंट में आते ही कार की डिलीवरी दे दी जाएगी.

पढ़ेंः चूरूः यातायात नियमों को तोड़ने वालों की अब खैर नहीं, ट्रैफिक पुलिस काट रही चालान

इस पर सूरज नाम के इस शख्श ने 18 दिसम्बर को 8 हजार और 20 दिसम्बर को 41 हजार रुपए कुलदीप और गटू के खाते में जमा करा दीए. सूरज को ठगे जाने का पता तब चला जब उसके पास फोन आया कि उसके द्वारा खरीदी गई कार साहवा तक पहुंच गई, इसलिए वह 18 हजार रुपए और अकाउंट में डलवा दे. शक होने पर सूरज ने मामले की पड़ताल की, लेकिन तब तक वह साइबर ठगों के जाल में आ चुका था. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details