राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः इस बार पश्चिमी विक्षोभ के कारण गर्मी का असर कम, फिर बारिश की संभावना

चूरू में इस बार पश्चिमी विक्षोभ के कारण मई में पिछली बार की तुलना में गर्मी कम पड़ी है. इस बार जब भी गर्मी बढ़ने की संभावना हुई, उसी वक्त हवा के साथ बारिश होने से गर्मी बेअसर हो गई. गुरुवार को चूरू में तेज आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई थी. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों में भी चूरू में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है.

Heat reduced in Churu, चूरू न्यूज़
चूरू में इस बार पड़ रही कम गर्मी

By

Published : May 15, 2020, 4:43 PM IST

चूरू.मई के महीने में चूरू में शरीर को झुलसा देने वाली गर्मी पड़ती है. लेकिन, इस बार इन्हीं दिनों में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ है. मई का आधा महीना बीत जाने के बाद भी आग बरसाने वाले सूरज की तपन कम है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण इस बार गर्मी कम है.

पढ़ें:आर्थिक पैकेज की घोषणा से किसान उत्साहित, कहा- अब घोषणाओं को अमल में लाने का इंतजार

इस बार जब भी गर्मी बढ़ने की संभावना हुई, उसी वक्त हवा के साथ बारिश होने से गर्मी बेअसर हो गई. हालांकि पिछले साल और इस साल के एक दिन के अधिकतम तापमान की तुलना में कोई बड़ा अंतर नहीं है. पिछली बार साल 2019 में 8 मई को अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री था. वहीं, इस बार 9 मई को तापमान 45.4 रहा. लेकिन, बाकी दिनों में इस बार तापमान कम रहा है. गुरुवार (14 मई) को अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री रहा था.

इस बार मई के महीने में चूरू की सड़कों पर नहीं दिखा सन्नाटा

पढ़ें:राजनीतिक लॉकडाउन की समाप्ति के संकेत, राज्यसभा चुनाव की तारीख का जल्द हो सकता है ऐलान

इस बार गर्मी के कमजोर तेवर के कारण शीतल पेय पदार्थों की भी बिक्री कम हो रही है. वहीं, हर साल मई में गर्मी के चलते दोपहर के वक्त सड़कें सूनी हो जाती थी. लेकिन, इस बार कोविड 19 के खतरे और उसके चलते हुए लॉकडाउन के बावजूद बाजारों में अब चहल-पहल है.

आंधी-बारिश से मिली गर्मी से राहत
चूरू में इस बार मई के महीने में कभी आंधी और कभी बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली. खासकर रात के समय लोग पंखें ही चला रहे हैं. गुरुवार को चूरू में तेज आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई थी. इससे भी काफी राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों में भी चूरू में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details