राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Churu News : मोबाइल चलाने की लत ने युवक को बनाया मानसिक रोगी...अजीबो गरीब हरकत करने पर अस्पताल में भर्ती

चूरू में मोबाइल चलाने के लत (mobile addiction) ने एक युवक को मानसिक रोगी (Churu Youth hospitalised in Mobile addiction) बना दिया. युवक ने मोबाइल चलाने के चक्कर में सोना छोड़ दिया. जिसके बाद वह अजीबो गरीबे हरकत करने लगा.

Churu News, mobile addiction Churu
चूरू में मोबाइल की लत में बीमार

By

Published : Nov 27, 2021, 6:17 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 10:46 PM IST

चूरू. मोबाइल यूज करने की लत एक युवक को भारी पड़ गया. चूरू के एक युवक को मोबाइल की ऐसी लत लगी कि वह मनोरोगी हो गया. मोबाइल चलाने के शौक में उसने सोना छोड़ दिया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

चूरू में एक 20 साल के युवक को मोबाइल की ऐसी लत लगी कि उसने रात को सोना छोड़ (left sleeping in mobile addiction) दिया. वह पूरे दिन मोबाइल चलाते रहता था. उसने कामकाज करना भी छोड़ दिया. पर्याप्त नींद नहीं लेने के कारण वह अजीबो गरीब हरकत करने (Churu Youth addicted to Mobile) लगा. जिसके बाद उसे परिजन उसे मनोचिकित्सक के पास लेकर पहुंचे. जिसके बाद डॉक्टर की सलाह पर उसे अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

चूरू में मोबाइल की लत में बीमार

यह भी पढ़ें.बाड़मेर की बेटी बनी मिसाल...शादी में मिले दहेज के 75 लाख रुपए छात्रावास बनाने के लिए दिया...बोली सपना है कि बालिका शिक्षा के लिए कुछ करूं

परिजनों ने बताया कि अकरम की सगाई करीब आठ महीने पहले नोहर में हुई थी. लंबे समय से वह अपना अधिकतर समय फोन चलाने में लगा रहता था. जिसके बाद वह चार-पांच दिनों से अजीब हरकतें करने लगा. वह बिस्तर पर रोटी के टुकड़े डालने लगा, कपड़े फाड़ने लगा. उसके बदले व्यवहार से परिजन भी डर सहम गए. परिजन उसे राजकीय भर्तिया अस्पताल के इकाई में लेकर पहुंचे. डॉक्टरों का कहना है कि उसकी तबीयत पर्याप्त नींद नहीं लेने से बिगड़ी है.

Last Updated : Nov 27, 2021, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details