चूरू. जिले में कोरोना के खतरे को भापतें हुए प्रशासन नें होटलों और रेस्टोरेंट पर बैठकर खाना खाने को बैन कर दिया है. अब शहर के लोग होटलों और रेस्टोरेंट में बैठकर खाना नहीं खा सकेंगे. जिला प्रसाशन ने केंद्र और प्रदेश सरकार की जारी एडवाइजरी के बाद शहर के सभी रेस्टोरेंट और होटल संचालको को ये निर्देश जारी कर दिये हैं. उपखंड अधिकारी मोनिका जाखड़ ने ने बताया कि, अगर निर्देशों की पालना कोई होटल संचालक या रेस्टोरेंट संचालक नहीं करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
उपखंड अधिकारी और शहर कोतवाल ने शहर के सभी रेस्टोरेंट और होटलों पर जाकर संचालको को निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं. जिला प्रसाशन ने ये निर्देश WHO के कोरोना को महामारी घोषित करने के बाद होटलों और रेस्टोरेंट पर होने वाली भीड़ को देखते हुए दिए हैं. अब अगर किसी को बाहर का खाना खाना भी है, तो उसे वो पैक करवा के ही लाना होगा या रेस्टोरेंट संचालक को होम डिलीवरी करनी होगी.