सादुलपुर (चूरू). क्षेत्र के हमीरवास थाना इलाके के सरदारपुरा गांव में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. शराबी पति ने अपनी पत्नी के सर पर लठ से वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही हमीरवास पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका निरीक्षण किया. बाद में शव को राजकीय अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया.
थानाधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि मृतका के मामा सोमवीर ने हमीरवास थाने में रिपोर्ट दी है कि उसकी भांजी प्रमिला की शादी 12 साल पहले कुलदीप निवासी सरदारपुरा के साथ हुई थी. भांजी के छह पुत्रियां है. भांजी प्रमिला का पति कुलदीप आदतन शराबी था. आए दिन शराब पीकर भांजी के साथ मारपीट करता था. ऐसे में सोमवार रात्रि को भी कुलदीप ने भांजी प्रमिला के साथ मारपीट की और उसके सर पर लठ से वार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि आरोपी कुलदीप के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस पीहर पक्ष की ओर से जो रिपोर्ट दी गई है. उसके तहत कार्रवाई की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई की जा रही है.