चूरू. जिला मुख्यालय पर एक शराबी पिता का कहर देखने को मिला है. यहां एक पिता ने शराब के नशे में लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अपने ही बेटे को घायल कर दिया. जिससे बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए. पिता के बेरहमी से पीटने से घायल हुए 15 वर्षीय नाबालिग को परिजनों ने राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वॉर्ड पहुंचाया है. यहां उसका उपचार चल रहा है.
साथ ही बताया जा रहा है कि आरोपी पिता ने पढ़ने-खेलने की उम्र में मासूम के कंधों पर मजदूरी का बोझ भी डाल दिया है. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और नाबालिग से मामले की जानकारी ली.
पढ़ें:अलवर: 3 महीने पहले हुए सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत