चूरू. जिला मुख्यालय के केंद्रीय विद्यालय में गुरुवार को मतदान दलों की रवानगी के समय एक अजीब नजारा देखने को मिला. मतदान जैसी महत्वपूर्ण ड्यूटी से जुड़ा एक कर्मचारी झूमता हुआ केंद्रीय विद्यालय पहुंच गया. अंतिम प्रशिक्षण के बाद जैसे ही मतदान दलों की रवानगी हुई, तो यह मतदान कार्मिक भी चुनाव सामग्री लेकर रवाना हुआ और दो कदम चलते जमीन पर गिर पड़ा.
चूरूः नशे में झूमता कर्मचारी लेने पहुंचा चुनावी सामग्री...देखें वीडियो - election materials in churu
चूरू में चुनावी ड्यूटी सामग्री लेने के लिए केंद्रीय विद्यालय में एक कर्मचारी झूमता हुआ पहुंचा. जो चुनावी सामग्री लेकर निकला और दो कदम चलने के बाद गिर गया. बताया जा रहा है कि यह कर्मचारी नशे में धुत था.
नशे में झूमता कर्मचारी
पढ़ेंः शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने की प्रक्रिया पहले ही दिन हुई फेल
मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों ने उसको बीमार समझकर संभाला और तुरंत एंबुलेंस तक पहुंचाया. लेकिन चिकित्सकों ने उसे शराब के नशे में होना बताया. वहीं दूसरी ओर जब मीडिया कर्मियों का कैमरा ऑन हुआ तो मतदान कार्मिक अपने आप को संभालते हुए वहां से झूमता हुआ रवाना हो गया.