राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू जिला अस्पताल में शराबी का उत्पात, आखिर कब सुधरेंगे यहां के हालात? - शराबी का उत्पात

चूरू के जिला अस्पताल में कभी नवजात चोरी होने का मामला सामने आता है, तो कभी कतार में खड़े मरीजों की जेब तराशने की खबरें आती हैं. अब ताजा मामला सामने आया है, यहां शराब के नशे में धुत युवक ने अस्पताल में इतना उत्पात मचाया कि उसे पकड़कर पुलिस के हवाले करना पड़ा.

Churu news, District Hospital, Drunken bullying
चूरू जिला अस्पताल में शराबी का उत्पात

By

Published : Sep 11, 2020, 8:14 AM IST

चूरू. जिले के सबसे बड़े अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है. यहां कभी अस्पताल से नवजात चोरी होने का मामला सामने आता है, तो कभी अस्पताल में कतार में खड़े मरीजों की जेब तराशने की खबरें आती है. अब ताजा मामला सामने आया है, जहां शराब के नशे में धुत युवक ने अस्पताल में इतना उत्पात मचाया कि उसे पकड़कर पुलिस के हवाले करना पड़ा.

चूरू जिला अस्पताल में शराबी का उत्पात

सवाल यहां जो खड़ा होता है वह यह कि अस्पताल की सुरक्षा क्या यहां भगवान भरोसे है ? क्योकि यहां जब भी अस्पताल में कोई वारदात होती है तो सुरक्षा गार्डों की बढ़ोतरी कर दी जाती है. जिसके कुछ दिन बाद तो यहां गार्ड नजर आते है, लेकिन कुछ दिन बीत जाने के बाद फिर से वहीं पहले जैसे हालात ढाक के तीन पात यहां नजर आते हैं.

अस्पताल के वार्डों में बेरोकटोक कोई भी किसी भी अवस्था मे यहां आ जा सकता है और किसी भी वारदात को आसानी से अंजाम दे सकता है. इस बात का पुख्ता सबूत देती है यहां डेढ़ माह पहले अस्पताल से चार दिन के नवजात चोरी होने की वारदात. यहां इस वारदात के बाद भी अस्पताल प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया, तो अब सामने आए मामले में शराबी युवक ने अस्पताल में भर्ती मरीजो और उनके परिजनों को इतना परेशान किया कि उन्होंने इसकी शिकायत करनी पड़ी.

यह भी पढ़ें-ACB के हत्थे चढ़े अजमेर MDS यूनिवर्सिटी के कुलपति निलंबित, राज्यपाल ने जारी किया आदेश

अस्पताल स्टाफ से भी जब युवक काबू में नहीं आया, तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. शराब के नशे में धुत युवक ने पुलिस के साथ भी बदसलूकी की. शराब के नशे में धुत युवक की पहचान हरियाणा निवासी धर्मप्रकाश यादव के रूप में हुई है, जिसका कोतवाली थाना पुलिस ने अस्पताल में मेडिकल करवा उसे गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details