राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: शराब के नशे में धुत चालक ने यात्रियों से भरी बस को सब्जी की थड़ियों पर चढ़ाई, गिरफ्तार - Rajasthan News

चूरू में सोमवार को शराब के नशे में धुत चालक ने सब्जी की थड़ियों पर यात्रियों से भरी बस चढ़ा दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को गिरफ्तार कर लिया.

Rajasthan News,  Churu News
चूरू में घटना

By

Published : Mar 23, 2021, 6:04 AM IST

चूरू. जिला मुख्यालय के कच्चे बस स्टैंड पर सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब शराब के नशे में धुत एक चालक ने यात्रियों से भरी बस को सब्जी की थड़ियों पर चढ़ा दिया. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ ने शराबी बस चालक को बस से उतारा. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

चूरू में घटना

पढ़ें- RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत का चूरू दौरा, महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के घर पहुंच व्यक्त की शोक संवेदना

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी चालक को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर उसके राजकीय भर्तिया अस्पताल में मेडिकल करवाया. हादसे में गनीमत रही की बस में बैठी सवारियों के चोट नहीं आई. वहीं, जिन थड़ियों पर शराबी ने बस को चढ़ाया उनके दुकानदारों ने दुकानें बंद कर रखी थी.

जानकारी के अनुसार शराबी युवक गांव जोड़ी का निवासी रिछपाल है. शराब के नशे में धुत आरोपी ने बस को बैक किया तो सब्जी की दो दुकानों को तोड़ते हुए बस पीछे तक चली गई. हादसे में एक सब्जी विक्रेता को मामूली चोटें आई है तो पूरे हादसे में गनीमत यह भी रही कि शराब के नशे में धुत चालक बस को बस स्टैंड से निर्धारित रूट के लिए बस को लेकर रवाना नहीं हुआ. वरना एक शराबी की चालक की लापरवाही की कीमत कई सवारियों को अपनी जान देकर कीमत चुकानी पड़ सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details