राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: स्वाधीनता दिवस पर नशा मुक्त अभियान का आगाज

चूरू में शनिवार को नशा मुक्त भारत अभियान का आगाज हुआ. इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गांवड़े ने मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. वैन ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आमजन को नशे से होने वाली हानियों और इसके दुष्प्रभाव से अवगत करवाएगा.

Drug free campaign Churu, नशा मुक्त अभियान चूरू
नशा मुक्त अभियान का आगाज

By

Published : Aug 15, 2020, 7:59 PM IST

चूरू.स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे ने शनिवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

नशा मुक्त अभियान का आगाज

इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अभियान का बेहतरीन संचालन करें और जनता तक सार्थक संदेश पहुंचाए. उन्होंने इस दौरान सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के जिला कार्यालय में प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप चौहान, उपखंड अधिकारी सहित कई अधिकाई कर्मचारी मौजूद रहे.

बता दें कि नशे के दुष्प्रभावों के प्रति आमजन को जागरूक करेगी. यह मोबाइल वैन नशे के प्रचार प्रसार को कम करने हेतु अभियान के तहत जिले भर में यह मोबाइल वैन दौरा करेगी. शनिवार को जिला कलेक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला कार्यालय में प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया, जिसमें नशे के दुष्परिणामों की जानकारी, नशे को छोड़ने हेतु सुझाव और नशे को छोड़ने के बाद होने वाले फायदों का उल्लेख किया गया था.

पढ़ें-74 वां स्वतंत्रता दिवसः मुख्यमंत्री ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

इस मौके पर जिला कलेक्टर ने प्रदर्शनी में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मोहम्मद अशफाक खान सहित अधिकारियों कर्मचारियो के प्रदर्शनी में सेल्फी भी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details