राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः चालक-परिचालक ने दिखाई ईमानदारी, लौटाया पर्स - राजस्थान की खबर

चूरू में रोडवेज डिपो के चालक-परिचालक ने बुधवार को ईमानदारी का परिचय देते हुए रास्ते पर गिरे हुए पैसे को ना सिर्फ लूटने बचाया, बल्कि उसे उनके मालिक तक भी पहुंचाया.

Fallen purse saved from looted, गिरे हुए पर्स को लूटने से बचाया
चालक ने दिया ईमानदारी का परिचय

By

Published : Jul 15, 2020, 10:50 PM IST

चूरू.रोडवेज डिपो के चालक-परिचालक ने बुधवार को ईमानदारी का परिचय देते हुए सड़क पर उड़ रहे पैसों को ना केवल लूटने से बचाया, बल्कि पैसे और जरूरी कागजातों को उनके वास्तविक मालिक तक पहुंचाने का काम भी किया.

चालक-परिचालक ने दिखाई ईमानदारी

दरअसल, चूरू रोडवेज बस के चालक छोटे लाल गुर्जर और परिचालक बिंने कुमार जांगिड़ सवारियों से भरी बस को लेकर झुंझुनू मार्ग पर जा रहे थे, तभी उन्हें बीरमी स्टैंड से आगे कुछ ही दूरी पर पहुंचने पर बीच सड़क पर गिरे हुए पर्स में से पैसे उड़ रहे थे और पर्स में रखे जरूरी कागजात सड़क पर बिखरे हुए थे.

पढ़ेंःSPECIAL: बच्चों के पोषाहार के लिए उधारी में बांट दिया 75 लाख का अनाज, अब भुगतान के लिए भटक रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

सड़क पर उड़ रहे पैसों को देख रोडवेज बस के चालक और परिचालक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए लोगों से गुजारिश कर पैसे ले जाने से मना किया और पैसों और कागजातों को इकट्ठा कर अपने साथ चूरू डिपो लाए और यहां पर डिपो कर्मचारियों की मदद से कागजातों के आधार पर पर्स के मालिक का पता लगाया और उन्हें डिपो परिसर बुलाकर पर्स और उसमें रखे पैसे और कागजात सौंपे. जिसके बाद पर्स मालिक ने रोडवेज चालक और परिचालक का धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details