चूरू.शहर में जलदाय विभाग की सप्लाई के व्यर्थ बहाव को रोकने के लिए विभाग ने अब मार्च तक रोजाना दो घंटे सप्लाई देने का निर्णय लिया है. रात को सप्लाई बंद रखी जाएगी. शहरी क्षेत्र में पाइप लाइनों में लीकेज और व्यर्थ बहाव से पानी के दुरुपयोग को रोकने के लिए जलापूर्ति उच्च जलाशय से 5 मार्च 2020 तक हर दिन 2 घंटे ही होगी. रात्रि 8 बजे से सुबह 5 बजे तक नलकूपों का संचालन बंद रहेगा.
चूरू में 5 मार्च तक हर दिन दो घंटे ही होगी पेयजल सप्लाई - Churu news
चूरू में पानी के व्यर्थ बहाव को रोकने के लिए जलदाय विभाग अब शहर को मार्च तक रोजाना दो घंटे ही पानी सप्लाई देगा. शहर में 5 मार्च 2020 तक रात्रि 8 बजे से सुबह 5 बजे तक नलकूपों का संचालन बंद रहेगा. बंद के दौरान लीकेज शिकायतों का निस्तारण भी किया जाएगा.
दो घंटे ही मिलेगी पेयजल सप्लाई
पढ़ेंः बांद्रा टर्मिनस-जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा का होगा संचालन
शहर में पानी के व्यर्थ बहाव से स्वच्छता सीवरेज एसटीपी पोस्ट भी बार बार ओवरफ्लो होता रहता है. इसलिए लीकेज शिकायतों के निस्तारण के लिए रात को सप्लाई बंद रखी जाएगी. बता दें कि जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गाजसर गांव में बने सीवरेज एसटीपी प्लांट में भी पानी के व्यर्थ बहाव से क्षमता से अधिक पानी आने पर वो फैल हो जाता है. जिसका खामियाजा गाजसर गांव के ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है.