चूरू. जिले की दूधवाखारा थाना पुलिस ने शनिवार को तस्करों पर कार्रवाई करते हुए 40 हजार की अवैध शराब जब्त की है. पुलिस की इस कार्रवाई के दैरान आरोपी तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहे. जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है.
दरसल दुधवाखारा थाना पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि, बोलेरो कैंपर से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है. जिस पर दूधवाखारा थाना पुलिस ने सिरसला बस स्टैंड पर नाकाबंदी की और बिना नंबर की आ रही बोलेरो कैंपर गाड़ी को रुकने का इशारा किया. लेकिन आरोपी तस्कर ने शराब से भरी कैंपर गाड़ी को सिरसला गांव की तरफ भगा लिया. जिसके बाद दुधवाखारा थाना पुलिस ने बोलेरो गाड़ी का पीछा कर सिरसला गांव के चौक पर रोक लिया. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर आरोपी तस्कर पुलिस को चकमा दे भागने में कामयाब रहे.