चूरू. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिना चिकित्सकों के वीरान पड़ी सीएचसी, पीएचसी में अब किलकारियां भी गूंजेगी और प्राथमिक उपचार भी होगा. चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे ग्रामीण क्षेत्रों में 25 डॉक्टरों को अर्जेंट टेंपरेरी बेसिस पर पीएचसी और सीएचसी पर लगाया गया है.
पीएचसी में अब गुंजेगी किलकारियां ऐसे में स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना और जांच योजना पर भी असर पड़ेगा. इसके अलावा मरीजों को भर्ती करने और गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराने की बजाए रेफर करने की जो मजबूरी परंपरा बनी हुई थी, ग्रामीण क्षेत्र में उससे भी निजात मिल सकेगी.
पढ़ेंःकोटा में बच्चों की मौत के मामले में SC का नोटिस, BJP ने कहा- हमारे आरोप सही साबित हुए
बता दें, कि जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि, स्थायी डॉक्टरों की नियुक्ति होने तक अस्थाई चिकित्सकों की सेवाएं ली जाएगी. दस्तावेजों की जांच की प्रक्रिया पूरी करने और जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में अनुमोदन के बाद 25 चिकित्सकों को नियुक्ति दी जारी है. जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि, इन चिकित्सकों की नियुक्ति होने से जिले में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में जो चिकित्सकों की कमी थी उसका निवारण हुआ है. अर्जेंट टेंपरेरी बेसिस चिकित्सा अधिकारी पद पर कार्य करने के लिए प्रत्येक सोमवार को इंटरव्यू लिए जाएंगे.