चूरू. मिक्सोपैथी, क्रॉस पैथी व ब्रिज कोर्स के प्रावधानों के विरोध में शनिवार को राजकीय भरतिया अस्पताल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आवाहन पर निजी और सरकारी चिकित्सकों ने प्रदेश में इसको लागू नहीं करने की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर धरना दिया. साथ ही मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. बीएल नायक ने कहा कि दिसंबर और जनवरी में भी आईएमए द्वारा कार्य बहिष्कार कर धरना और प्रदर्शन किया गया था. बावजूद इसके सरकार ने हमारे इस विरोध प्रदर्शन को दरकिनार कर इसे लागू कर दिया. उन्होंने कहा कि उक्त प्रावधानों से सभी पद्धतियों का स्वतंत्र विकास प्रभावित होगा और इस आदेश में एक आयुर्वेदिक चिकित्सक को 2 वर्ष कोर्स के पश्चात जनरल सर्जरी नाक, कान गला, नेत्र, दंत सर्जरी व अन्य कुल 58 तरह के ऑपरेशन करने हेतु अधिकृत करना उचित नहीं है.