चूरू.जिले के सबसे बड़े राजकीय भर्तिया अस्पताल में चल रहा भ्रष्टाचार का खेल अब खुलकर सामने आ गया है. यहां चूरू एसीबी की टीम ने कारवाई करते हुए चूरू के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज के घूसखोर सहायक आचार्य डॉक्टर संदीप अग्रवाल और उसके सहयोगी कंपाउंडर को दस हजार रुपए रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
आरोपी चिकित्सक रिश्वत की यह राशि पीड़ित को अस्पताल में कोरोना का डर दिखाकर अपने निजी अस्पताल में ऑपरेशन करने की एवज में ले रहा था. एसीबी के एएसपी आंनद प्रकाश स्वामी ने बताया कि गाजर गांव का परिवादी विकास कुमार राजकीय भरतिया अस्पताल में अपनी मां शारदा देवी को दिखाने आया था. परिवादी की मां के स्तन में गांठ होने पर चिकित्सक ने ऑपरेशन करने की बात कही और कहां भर्तिया अस्पताल में कोरोना का खतरा है. यहां ऑपरेशन नहीं हो सकता. आप मेरे निजी अस्पताल बालाजी अस्पताल में आ जाओ ऑपरेशन कर दूंगा और चिकित्सक ने ऑपरेशन के 25 हजार रुपए बता दिए.
पढ़ेंःजयपुर से 1 साल से लापता बच्चे को दिल्ली पुलिस ने परिजनों से मिलवाया