चूरू.प्रदेश में सरकार ने पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिसके बाद शुक्रवार को जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे ने जिले के समस्त उपखंड अधिकारियों को राज्य सरकार की ओर से लगाए गए आतिशबाजी प्रतिबंधों की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि पटाखों के स्थाई अनुज्ञापत्रधारी व्यापारियों के स्टॉक तत्काल पुलिस को साथ ले जाकर उसी स्थान पर सील किया जाए और अवैध आतिशबाजी का माल मिलने पर उसे जब्त किया जाए. अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से राजस्थान महामारी अधिनियम में संशोधन करते हुए किसी भी दुकानदार की ओर से किसी भी प्रकार की आतिशबाजी का विक्रय नहीं करने और किसी भी व्यक्ति को आतिशबाजी का उपयोग नहीं करने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं.