चूरू. जिले की राजगढ़ तहसील में एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां एक 26 वर्षीय दिव्यांग युवक आग की चपेट में आने से गम्भीर रूप से झुलस गया. गंभीर हालत में दिव्यांग युवक को राजगढ़ अस्पताल लाया गया, लेकिन दिव्यांग की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने युवक को चूरू अस्पताल के लिए रैफर कर दिया.
वहीं युवक सर से लेकर पांव तक गम्भीर रूप से झुलसा हुआ है. जिस कारण चिकित्सकों ने दिव्यांग को हाई सेंटर के लिए रैफर कर दिया. दिव्यांग युवक कैसे झुलसा, क्या हुआ इन कारणों का अभी पूरी तरह खुलासा नही हुआ है. प्रारंभिक तौर पर यही सामने आया है कि युवक घर पर था और सिलेंडर ने आग पकड़ ली, लेकिन यह बात अभी पूरी तरह साफ नहीं हो पाई की युवक खाना बना रहा था या क्या कर रहा था.